Mirzapur | Season 2 (Review) :Rating 3/5
Mirzapur season 2
![Mirzapur season 2 details revealed | IWMBuzz](https://www.iwmbuzz.com/wp-content/uploads/2020/02/all-you-need-to-know-about-mirzapur-season-2.jpg)
Creators:
Puneet Krishna, Karan AnshumanStars:
Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Divyendu Sharmaकहानी:
पिछले सीजन की कहानी जहां से खत्म हुई थी वहीं से दूसरे सीजन की कहानी शुरू होती है। अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) का बिगड़ैल लड़का मुन्ना (दिव्येंदु) गुड्डू पंडित (अली फजल) के भाई बबलू (विक्रांत मैसी) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) की बहन स्वीटी गुप्ता (श्रिया पिलगांवकर) को जान से मार देता है। अब गुड्डू पंडित और गोलू का एक ही लक्ष्य है और वह है मुन्ना त्रिपाठी और कालीन भैया से बदला लेना और पूरे मिर्जापुर पर राज करना। लेकिन कहानी में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होती जो अपने-अपने तरीके से मिर्जापुर पर राज करना चाहते हैं। जाहिर सी बात है कि इसमें भयंकर खून-खराबा और राजनीति होगी। बस यही है दूसरे सीजन की पूरी कहानी।
रिव्यू:
पिछली बार की तरह ही इस बार भी डायलॉग्स इस वेब सीरीज की यूएसपी हैं। गाली-गलौज से भरे ये डायलॉग्स आपको आपत्तिजनक लग सकते हैं लेकिन इनके बिना रीऐलिटी दिखाना भी संभव नहीं है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी पहले ही एपिसोड से पंकज त्रिपाठी अपने कालीन भैया के किरदार में छा गए हैं। उनके एक लाइन के डायलॉग्स और फेशल एक्सप्रेशन जबरदस्त हैं। अली फजल पिछले सीजन जैसे ही दिख रहे हैं क्योंकि उनके पास कुछ ज्यादा करने के लिए इस बार था ही नहीं। दिव्येंदु शर्मा पिछले सीजन की तरह ही खतरनाक और फनी लगे हैं। श्वेता त्रिपाठी का रोल इस बार इंटेंस है और उन्होंने अपना किरदार भरपूर जिया है।
इन सब के बाद भी किरदारों का सही उपयोग न होना इस बार कमजोरी बन गया है।
---------------------------𝕔𝕠𝕞𝕞𝕖𝕟𝕥 𝕒𝕟𝕕 𝕤𝕦𝕓𝕤𝕔𝕣𝕚𝕓𝕖--------------------
Comments
Post a Comment